एनआईए ने राजस्थान और अन्य राज्यों में गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापे मारे

Last Updated 21 Feb 2023 05:15:25 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को राजस्थान व अन्य राज्यों में कई गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की। इन गैंगस्टरों में लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा, नीरज बवाना आदि शामिल हैं।




इनके गैंगस्टरों के कथित तौर पर राजस्थान सहित कई राज्यों में ठिकाने हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक लॉरेंस और नीरज बवाना और उनके साथियों से जुड़े नेटवर्क को लेकर राजस्थान में ऑपरेशन शुरू हुआ।

रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम जोधपुर, सीकर, चुरू, झुंझुनू और बीकानेर-श्रीगंगानगर सीमावर्ती क्षेत्रों समेत राज्य में लगभग 23 स्थानों पर कार्रवाई कर रही है।

दरअसल हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस से हुई पूछताछ में उसके साथियों द्वारा पाकिस्तान कनेक्शन और हथियारों की तस्करी का खुलासा हुआ था। अधिकारियों ने कहा कि इसे देखते हुए एनआईए की टीम सक्रिय हो गई है।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment