विपक्ष सीएए को लेकर लोगों में गलतफहमी फैला रहा : निर्मला सीतारमण

Last Updated 05 Jan 2020 03:26:51 PM IST

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को यहां संशोधित नागरिकता कानून पर घर-घर जनजागरण अभियान शुरू करते हुए विपक्षी दलों पर सीएए को लेकर लोगों में गलतफहमी फैलाने का आरोप लगाया।


केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

जयपुर पहुंचीं केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सांगानेर इलाके के कागजी मोहल्ले में खुदाबक्श चौक पर एक मुस्लिम परिवार के घर जा कर सीएए के मुद्दे पर बात की।     

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) किसी की भी नागरिकता लेने के लिये नहीं है बल्कि यह कानून नागरिकता देगा।     

सीतारमण ने कहा ‘‘विपक्ष को और कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है इसलिये वह गलतफहमी फैला रहा है, जो गलत है। सीएए को विपक्ष राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर या राष्ट्रीय नागरिक पंजी से जोड़कर लोगों में गलतफहमी फैला रहा है और हमें इस गहलफहमी को दूर करना है।’’     

कागजी मोहल्ले में जनजागरण अभियान के शुभारंभ के बाद, इस सिलसिले को आगे बढाने के लिए वित्त मंत्री पास की लक्ष्मी कॉलोनी पहुंचीं।      

सीतारमण के साथ जयपुर सांसद रामचरण बोहरा और भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद थे।    

दोपहर बाद वित्त मंत्री भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी।

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment