राजस्थान में किसानों के दो लाख रुपये के कर्जे माफ होंगे-गहलोत

Last Updated 20 Dec 2018 03:12:13 AM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कहा है कि किसानों के सहकारी बैंकों से लिए गए अल्पकालीन ऋण तथा वाणिज्यिक बैंकों से दो लाख रुपये के ऋण माफ किये जायेगें।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

इससे करीब 18 हजार करोड़ रुपये का वित्तीय भार आयेगा।


राजस्थान में भी सरकार बनने के दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करने के चुनावी वादे को पूरा किया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी सभाओं में कहा था कि दस दिन में किसानों के कर्ज माफ कर दिये जायेगें।

मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी किसानों का कर्ज माफ करने का विधानसभा चुनाव के घोषणा पा के वादे को पूरा किया गया है।

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment