मैं जीता-जागता हूं गरीबों के लिए : मोदी

Last Updated 05 Dec 2018 01:24:16 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के जयपुर, हनुमानगढ़ और सीकर में हुई रैलियों में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीकर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए।

मोदी ने राजस्थान में भाजपा की जीत के प्रति अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, ‘कोई दुविधा नहीं है, भाजपा की जीत निश्चित है। आपने ऐसे व्यक्ति को वोट देकर प्रधानमंत्री बनाया है, जो जीता है सिर्फ आपके लिए, जो जागता है सिर्फ आपके लिए, जो जूझता है तो सिर्फ आपके लिए, अगर वो झुकता भी है तो सिर्फ और सिर्फ आपके लिए।’
भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए मोदी ने कहा कि जिसने भी मेरे देश को लूटा है, उनको आपके चरणों में लाकर छोडूंगा। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पहले अखबारों में घोटालों की खबरें आतीं थीं, अब इस तरह की एक भी खबर लोगों को पढ़ने को नहीं मिलतीं। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसे सख्त कदम उठाए हैं कि अब इस तरह के न तो घोटाले सम्भव हैं और न ही कोई लाखों-करोड़ों लेकर भाग सकता है। इससे भी देश के लाखों-करोड़ों रुपये लूट एवं चोरी होने से बचे हैं।

मोदी ने किसान के मुद्दों पर कांग्रेस नेताओं पर तंज करते हुए कहा कि जिन्हें हरी मिर्च और लाल मिर्च में फर्क पता नहीं, वे हमें किसानों की भाषा बता रहे हैं। पीएम ने कहा, ‘एक ही परिवार की चार पीढ़ियों ने, जिनको न खेत की समझ है न किसान की समझ है, ऐसी नीति बनाई कि मेरे देश का किसान बर्बाद हो गया।’ मोदी ने किसानों की कर्ज माफी की चर्चा करते हुए कहा कि जब चुनाव आते हैं, कांग्रेस किसानों के गीत गाने लगती है। वह झूठ बोलती है। राहुल गांधी को जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि हमारे लिए तो भारत माता ही सब कुछ है। भारत मां की जय बोलकर मेरे देश के जवान दुश्मनों के छक्के छुड़ा देते हैं। उन्होंने कहा कि देश की सेना की ताकत, सैनिकों की वीरता में कोई कमी न पहले थी और न अब है। लेकिन पड़ोसी देश को अब जिस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक करके उसी की भाषा में जवाब दिया गया है, उसके बाद इस तरह बम फोड़कर भाग जाने की घटनाएं करीब थम गई हैं। अपने भाषण में मोदी ने भारतीय नौसेना का दिवस का जिक्र करते हुए कहा कि वे वीरों की धरती से नौसेना को अनेक शुभकामनाएं देते हैं।

तो भारत से अलग नहीं होता करतारपुर साहिब
सिखों के प्रमुख धर्मस्थल करतारपुर साहिब को लेकर कांग्रेस पर प्रहार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि विभाजन के समय अगर कांग्रेस नेताओं ने थोड़ी समझदारी दिखाई होती, तो हमारा करतारपुर हमसे अलग नहीं होता। जिस हनुमानगढ़ जिले में मोदी जनता को संबोधित कर रहे थे, वहां बड़ी संख्या में सिख मतदाता हैं।
मोदी ने कहा, ‘1947 में देश आजाद हुआ । भारत के विभाजन के समय राजगद्दी पर बैठने की जल्दबाजी में कांग्रेस नेतृत्व और कांग्रेस वालों ने गलतियां कीं। विभाजन के समय अगर कांग्रेस नेताओं में इस बात की थोड़ी भी समझदारी, संवेदनशीलता और गंभीरता होती कि हिन्दुस्तान के जीवन में गुरुनानक देव का स्थान क्या है, तो तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित हमारा करतारपुर हमसे अलग नहीं होता।’ उन्होंने कहा, ‘सत्ता के मोह को हम समझ सकते हैं, लेकिन सत्ता के मोह में संतुलन भी खो जाए, यह समझ से परे है। राजगद्दी के मोह में कांग्रेस ने जो गलतियां कीं, उसका खामियाजा आज हमें भुगतना पड़ रहा है।’

श्यामसुंदर शर्मा/सहारा न्यूज ब्यूरो
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment