राजस्थान विधानसभा चुनाव: बसपा सुप्रीमो मायावती ने जारी की दूसरी लिस्ट

Last Updated 09 Nov 2018 01:27:34 PM IST

राजस्थान में आगामी 7 दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आज अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी।




BSP सुप्रीमो मायावती ने जारी की दूसरी सूची (फाइल फोटो)

प्राप्त जानकारी के अनुसार बसपा ने दूसरी सूची में छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की हैं और पार्टी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ जिले के झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से गयास अहमद खां को अपना उम्मीदवार बनाया हैं। 

इसके अलावा बसपा ने धौलपुर से किशनचंद शर्मा एवं बाडी से रामहेत कुशवाहा, भरतपुर जिले बयाना से सुनील कुमार जाटव, दौसा जिले के महुवा से विजय शंकर वोहरा तथा अलवर जिले में रामगढ़ से लक्ष्मण सिंह चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया हैं।

उल्लेखनीय है कि बसपा ने पहली सूची में ग्यारह उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं प्रमुख विपक्ष कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची अभी जारी होनी हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी (आप) सहित कुछ दलों ने अपने कई उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं।

 

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment