चुनावी लाभ के लिए राममंदिर मुद्दा-पायलट

Last Updated 06 Nov 2018 03:58:23 PM IST

राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने चुनावी लाभ के लिए राममंदिर का मुद्दा उठाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा कोई भी हथकंडा अपनाये चुनाव में उसकी नहीं चलेगी।


राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट (फाइल फोटो)

पायलट आज यहां दीपावली स्नेह मिलन के अवसर पर पत्रकारों से कहा कि राममंदिर का मामला न्यायालय में चल रहा है लिहाजा इस मुद्दे को चुनाव के समय उठाने का कोई औचित्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी लाभ उठाने के लिए यह मुद्दा उठाया जा रहा है।

राजस्थान में कांग्रेस के साथ दूसरे दलों से गठबंधन के बारे में पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होगा। दूसरे दल भी आ रहे हैं लेकिन वह कुछ वोट काटने तक ही सीमित रहेंगे। उन्होंने कहा कि समान विचाराधारा वाले दलों से भी बातचीत चल रही हैं।      

खुद के चुनाव लड़ने के बारे में पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तय करेंगे तथा जो राष्ट्रहित में उचित होगा उस पर हम कायम रहेंगे।


 
उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता दो बार दीवाली मनायेगी। सात दिसम्बर को भाजपा की विदाई की दीपावली भी मनेगी। उन्होंने मुख्यमंी वसुंधरा राजे पर जनहित की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासन में किसानों, बेरोजगारों, गरीबों के हित पर कोई ध्यान नहीं दिया गया तथा अब बेवजह की बयानबाजी की जा रही हैं।

अजमेर के सांसद रघु शर्मा ने भी राममंदिर का मुद्दा उठाने के औचित्य पर सवाल करते हुए कहा कि जनता भाजपा की असलियत जान गई हैं।

 

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment