जयपुर में पूरी हुई एपीजे अब्दुल कलाम की मोम की प्रतिमा

Last Updated 24 Jul 2017 04:24:13 PM IST

रामेश्वरम के नॉलेज सेंटर में लगने वाली भारत के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम की मोम की प्रतिमा को जयपुर के वैक्स म्यूजियम में तैयार किया गया है.


पूरी हुई डॉ. कलाम की मोम की प्रतिमा (फाइल फोटो)

जयपुर वैक्स संग्रहालय के संस्थापक निदेशक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के परिवार की इच्छा थी कि जयपुर वैक्स

संग्रहालय में लगी कलाम की मोम की प्रतिमा की प्रतिकृति नॉलेज सेंटर में भी लगे.
    
उन्होंने कहा कि परिजनों की इच्छा का सम्मान करते हुए संग्रहालय की ओर से यह प्रतिमा नॉलेज सेंटर को भेंट की जा रही है.
    
श्रीवास्तव के अनुसार 25 किलोग्राम मोम से बनी इस 45 किलोग्राम वजनी प्रतिमा को पूरा करने में करीब तीन माह का समय लगा है.


    
प्रतिमा को मूर्त रूप देने वाले संग्रहालय के मूतर्किार सुशांता रे अपनी टीम के साथ इसे लेकर नॉलेज सेंटर रवाना हो गये हैं.
    
श्रीवास्तव के अनुसार जयपुर स्थित नाहरगढ़ संग्रहालय में भी कमाम की मोम की प्रतिमा ज्यादा लोकप्रिय है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment