राजस्थान में पहली बार वीवी पैट मशीन से मतदान

Last Updated 08 Apr 2017 12:43:06 PM IST

राजस्थान में नौ अप्रैल को होने वाले धौलपुर विधानसभा के उपचुनाव में पहली बार नवीन तकनीक वाली वीवी पैट मशीन का उपयोग किया जायेगा.


(फाइल फोटो)

जिला निर्वाचन अधिकारी शुचि त्यागी ने बताया कि नवीन तकनीक वाली इस वीवी पैट मशीन पर बटन दबाने पर मतदाता यह सुनिश्चित कर सकेगा कि उसने जिसे वोट दिया है, वह वोट उसी प्रत्याशी को गया है या नहीं.

उन्होंने बताया कि इसके लिए वेरिफिकेशन बार पर उस प्रत्याशी का चुनाव च्रिन नजर आ जाएगा.
      

उन्होंने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिये मतदान केन्द्रों पर विडियोग्राफी करायी जायेगी. इस सीट पर कुल एक लाख नब्बे हजार मतदाता है जिनके लिये 231 मतदान केन्द्र बनाये गये है.

उन्होंने बताया कि इस चुनाव में दस हजार से अधिक नये मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेगें. धौलपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिये कांग्रेस की ओर से बनवारी लाल शर्मा और भारतीय जनता पार्टी की ओर से शोभा रानी कुशवाहा के बीच सीधा मुकाबला है.       
अजय रमेश
 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment