राजस्थान : भ्रूण लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिला दलाल सहित पांच गिरफ्तार

Last Updated 07 Apr 2017 03:26:19 PM IST

राजस्थान के श्रीगंगानगर में भ्रूण लिंग जांच करने के मामले में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


(फाइल फोटो)

स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम ने कारवाई करते हुए जिले में चल रहे लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़ किया. आरोपी गर्भवती महिलाओं को गर्भ में लड़की होने की बात बताकर गर्भपात करते थे और मोटी रकम वसूलते थे.

स्वास्थ्य विभाग को मुखबिर से इत्तला मिली थी कि श्रीगंगानगर में एक बड़ा रैकेट चल रहा है जो लिंग जांच व गर्भपात (अर्बोशन) करवाता है. स्वास्थ्य विभाग ने इस पुष्टि के बाद टीम गठित कर दलाल राकेश से संपर्क साधा जिसके जरिये टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों महिलाओं सहित राकेश और जयपाल को गिरफ्तार कर लिया.

इस कार्रवाई में दाई विमला देवी (50), मध्यस्थ शांतिदेवी (45), कथित चिकित्सक रेखा (22), दलाल राकेश (25) और जयपाल को गिरफ्तार किया गया है.

दलाल राकेश कई स्थानीय हॉस्पिटल में बतौर पीआरओ कार्यरत हैं. पूछताछ में पता चला है कि कई और हॉस्पिटलों के पीआरओ इस तरह के धंधे में लिप्त हैं.

जांच में पता चला है कि महिला चिकित्सक लिंग जांच मामले में फर्जीवाड़ा कर लोगों को गर्भ में लड़की बता गर्भपात करवाती थी और बदले में मोटी रकम वसूले जाते थे.

पांचो आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment