राजस्थान बीएसएनएल के जिला प्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार
केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भारत संचार निगम लिमिटेड, भरतपुर के टेलीकॉम जिला प्रबंधक राजेश कुमार बंसल को बकाया बिल का भुगतान करने के एवज में एक लाख रूपये की कथित रित लेते हुए कल उनके घर से गिरफ्तार किया.
![]() फाइल फोटो |
सीबीआई सूत्रों के अनुसार राजेश कुमार बंसल को फाइबर कैबल बिछाने के बकाया 60 लाख रूपये का भुगतान करने के एवज में दलाल मदन लाल बंसल से एक लाख रूपये की रित लेते हुए गिरफ्तार किया गया.
सीबीआई ने दलाल मदन लाल बंसल, जो बीएसएनएल का पूर्व कनिष्ठ लेखाकार है, उसे भी गिरफ्तार किया.
टेलीकॉम जिला प्रबंधक राजेश कुमार बंसल ने दलाल मदन लाल बंसल के माध्यम से फाइबर कैबल बिछाने वाले ठेकेदार सुखवीर सिंह सिनसिनीवार से बकाया भुगतान के लिए पहले एक लाख बीस हजार रूपये की रित मांगी लेकिन बाद में एक लाख रूपये देना तय हुआ.
सूत्रों ने बताया कि टेलीकॉम जिला प्रबंधक राजेश कुमार बंसल, दलाल मदन लाल बंसल को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रबंधक के घर और कार्यालय की तलाशी ली जा रही है. दोनो आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जायेगा.
| Tweet![]() |