अजमेर उर्स: पाक जायरियों ने ख्वाजा की दरगाह में ताज पेश किया
राजस्थान के अजमेर में चल रहे ख्वाजा साहब के 805वें सालना उर्स में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आए 402 जायरीनो के जत्थे ने वहां से लाए ताज को ख्वाजा साहब की दरगाह में पेश किया.
![]() फाइल फोटो |
इस जत्थें में रावलपिंडी की बाबा बशीर दरगाह से आए मोहम्मद सज्जाद, सैयद बशीरीदुन शाह,फरहान नजीर शामिल है. कांच के फ्रेम में सजे 25 किलो वजनी केसरिया एवं नीले रंग के जवाहरत से जड़े ताज हजारों जायरीनो के आकषर्ण का केंद्र रहा.
सज्जाद ने बताया कि ख्वाजा का पैगाम सियासत से ऊंचा है और हम यहां दोस्ती, इंसानियत और भाईचारे का पैगाम लेकर आए है तथा ख्वाजा की दर से यही पैगाम लेकर पाकिस्तान जाएंगे.
उन्होंने बताया कि इस ताज को तैयार करने में रावल¨पडी के कारीगरों को तीन माह का वक्त लगा.
खादिम शेखजादा हसीगुर्रहमान चिश्ती की अगुवाई में ताज पेश किया गया. पाकिस्तान के जायरीन पंतेजन पाक के नामो का तुगरा भी गरीब नवाज के दर पर पेश कर स्वयं को भाग्यशाली मान रहे है.
| Tweet![]() |