चित्तौड़गढ़ दुर्ग के पद्मिनी पैलेस में लगे तीन कांचों को तोड़ा

Last Updated 06 Mar 2017 11:51:45 AM IST

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ दुर्ग में स्थित रानी पद्मिनी के महल में लगे ऐतिहासिक दर्पणों (कांचों) को रविवार को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.


फाइल फोटो

चित्तौड़गढ़ जाने वाले पर्यटकों को गाइड इन कांचों के बारे में बताते थे कि तेरहवीं सदी में अलाउद्दीन खिलजी को इन्हीं कांचों के जरिये रानी पद्मिनी की झलक दिखलायी गयी थी.
  
चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रसन्ना ने बताया कि भारतीय पुरातत्व विभाग ने कोतवाली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ पद्मिनी पैलेस में लगे तीन कांचों को तोड़ने की शिकायत दर्ज करायी है.
  
उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
   
इधर श्रीराजपूत करणी सेना के संयोजक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा कि गाइड पर्यटकों को इन कांचों के बारे में गलत जानकारी देते थे. हमारे चित्तौड़गढ़ के कार्यकर्ताओं ने भारतीय पुरातत्व विभाग को एक ज्ञापन देकर इन कांचों के बारे में गलत जानकारी देने का हवाला देते हुए इन्हे हटाने की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा था.    

उन्होंने कहा, कि जहां तक पद्मिनी पैलेस में लगे तीन कांचों को तोडने की बात है मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment