जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी ने नगर निगम का वित्तिय वर्ष 2017-18 बजट पेश किया

Last Updated 09 Feb 2017 01:03:44 PM IST

जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी ने गुरूवार को करीब 1715 करोड रूपए का नगर निगम का बजट पेश किया.


जयपुर नगर निगम का बजट पेश (फाइल फोटो)

हालांकि, इस दौरान कांग्रेस के पार्षदो ने विभिन्न मुद्दो को लेकर विरोध भी जताया. बैठक मे आने से पहले भी कांगेस पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की और सिर पर काली पट्टी भी बांधी. हम आपको बताते है कि वित्तिय वर्ष 2017-18 के बजट की मुख्य बाते क्या है ---

जयपुर नगर निगम के वित्तिय वर्ष 2017-18 के बजट की मुख्य बातें -
 

  • हर वार्ड में कचरा ट्रांसफर स्टेशन के लिए 5 लाख रूपय और हर वार्ड में कचरा डिपो पक्का करनेे के लिए 5 लाख रूपय का व्यय प्रस्तावित
  • फोगिंग की बीमारियों से रोकथाम के लिए प्रस्तावित योजना के तहत दो व्हीकल माउंटेड फोगिंग मशीन व 20  पोर्टेबल फोगिंग मशीन खरीदी जाएंगी
  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस वर्ष 15 सार्वजनिक शौचालयों सामुदिक शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य
  • कचरे से ऊर्जा उत्पादन संयंत्र को 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य
  • स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए अलग से डिस्पेंसरी के लिए  ढाई करोड  प्रावधान
  • हर जोन में एक करोड़ रुपए की राशि से खेल के मैदान होंगे विकसित कुल 8 करोड रुपए होंगे खर्च
  • घर घर से कचरा संग्रहण का कार्य आगामी वित्तिय वर्ष मे प्रस्तावित
  • वेस्ट टू एनर्जी प्रोजेक्ट का काम पीपीपी के माध्यम से होगा शुरू
  • परकोटा संरक्षण के लिए पहले चरण मे 12 करोड 67 लाख और दूसरे चरण मे 18 करोड रूपए होंगे खर्च
  • स्मार्ट राज योजना के तहत विभिन्न कार्य आँनलाईन होंगे .... जिसका संचालन 1 अप्रेल से होगा....
  • जल्द ही निगम मुख्यालय और जोन कार्यालयों मे अधिकारी और कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक अटैंडेंस सिस्टम शुरू होगा
  • अग्निशमन सेवा के लिए 90 मीटर की एरियल हाईड्रोलिक लेडर प्लेटफार्म नया क्रय करना प्रस्तावित.... सरना डूंगर, हरमाडा, जगतपुरा, चित्रकूट  मे नए केन्द्र बनाना प्रस्तावित.... 10 नग वाहन बाउजर खऱीदे जाएंगे.... चारदीवारी मे चौगान गैराज मे नया फायर स्टेशन बनेगा

समय लाइव ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment