राजस्थान: दो महिलाओं को शिकार बनाने वाला तेंदुआ पकड़ा गया

Last Updated 09 Feb 2017 01:38:47 PM IST

राजस्थान में सरस्किा राष्ट्रीय उद्यान से लगते रामपुरा गांव के निकट विगत दिनों लकड़ी बीनने गयी दो महिलाओं पर हमला करने वाले तेंदुए को गुरूवार को पकड़ लिया गया .


तेंदुआ पकड़ा गया (फाइल फोटो)

क्षेत्रीय वन अधिकारी आर एस शेखावत ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि करीब चार पांच साल की मादा तेंदुए को वन विभाग के दल ने पकड़ लिया है.

तेंदुए को पकड़ने के लिए आस पास के इलाके में चार पिंजरे लगाये गये थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान इसी क्षेत्र से घायल हालत में मिले एक नर तेंदुए को भी बेहोश करके पकड़ लिया गया है. वन विभाग की एक टीम दोनों तेंदुओं को लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गयी है. जयपुर में दोनों तेंदुओं की जांच और उपचार किया जाएगा.
 
गौरतलब है कि मादा तेंदुए ने विगत दिनों दो अलग अलग घटनाओं में दो महिलाओं को शिकार बना लिया था. इन घटनाओं के बाद से ही वन विभाग मादा तेंदुए को पकड़ने के

प्रयास में लगा हुआ था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment