जेटली पर सिद्धू के तल्ख सुर

Last Updated 02 May 2014 10:04:11 AM IST

लोकसभा चुनाव में मतदान खत्म होने के बाद अमृतसर पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति से भाजपा प्रत्याशी अरूण जेटली को शायद मदद मिली होगी.


सिद्धू

सिद्धू को अमृतसर संसदीय क्षेत्र से फिर चुनाव लड़ने के लिए इस बार भाजपा का टिकट नहीं मिला.

सिद्धू इस सीट से लगातार तीन बार जीते थे.

उनके, पंजाब की सत्ता में भाजपा के भागीदार  शिरोमणि अकाली दल के साथ बेहतर संबंध नहीं हैं. जेटली को इस सीट से लड़ाने का एक कारण यह भी बताया गया है.

क्रिकेट से राजनीति की दुनिया में आये सिद्धू ने चुनाव शुरू होने के बाद एक दिन भी जेटली के लिए प्रचार नहीं किया और वह संसदीय क्षेत्र में मतदान खत्म होने के बाद ही यहां आये हैं.
इस बारे में पूछने पर सिद्धू ने कहा कि उनकी अनुपस्थिति शायद जेटली के पक्ष में रही हो.

बहरहाल, उन्होंने यह भी कहा कि भले ही वह अपना वोट नहीं डाल पाये, पर उनकी पत्नी एवं मित्रों ने जेटली के पक्ष में वोट डाला है.

उन्होंने कहा, ‘मैं अभी तक पार्टी का वफादार सिपाही हूं और पार्टी आलाकमान के प्रत्येक निर्णय को स्वीकार करूंगा.’

सिद्धू अपने नवनिर्मित मकान के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे जेटली का अमृतसर में कांग्रेस के अमरिन्दर सिंह से मुकाबला हो रहा है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment