Manipur: असम राइफल्स के काफिले पर हमले करने वाले 2 उग्रवादी गिरफ्तार

Last Updated 27 Sep 2025 11:00:40 AM IST

सुरक्षा बलों ने 19 सितंबर को मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले में कथित संलिप्तता के आरोप में एक प्रतिबंधित संगठन के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे।


पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो 19 सितंबर को बिष्णुपुर जिले के नाम्बोल सबल लेइकाई में 33 असम राइफल्स पर हुए हमले में शामिल थे।’’

दोनों उग्रवादियों में से एक को असम के गुवाहाटी से पकड़ा गया, लेकिन पुलिस ने उस स्थान का खुलासा नहीं किया जहां दूसरे को गिरफ्तार किया गया।

अर्धसैनिक बल के एक वाहन पर 19 सितंबर को हथियारबंद लोगों के एक समूह ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए थे और पांच अन्य घायल हुए थे।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान ‘‘थोंग्राम सदानंद सिंह उर्फ ​​नगाचिक उर्फ ​​पुरकपा (18) और स्वयंभू लेफ्टिनेंट कॉर्पल चोंगथम महेश उर्फ ​​मोमो उर्फ ​​अमो सिंह (51)’’ के रूप में हुई है।

 

भाषा
इंफाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment