आज ओडिशा के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, 60 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

Last Updated 27 Sep 2025 10:23:36 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। मोदी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को ओडिशा में दूरसंचार, रेलवे और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पश्चिमी ओडिशा के झारसुगुड़ा शहर में, वह बीएसएनएल की ‘स्वदेशी’ तकनीक से निर्मित 97,500 से अधिक 4जी दूरसंचार टावरों का उद्घाटन करेंगे। इस तरह भारत डेनमार्क, स्वीडन, दक्षिण कोरिया और चीन जैसे देशों की सूची में शामिल हो जाएगा जो स्वदेशी दूरसंचार उपकरण बनाते हैं।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “विकास कार्यों की शुरुआत करने के लिए ओडिशा के झारसुगुड़ा की यात्रा पर रहूंगा… पूरे भारत में 97,500 से अधिक दूरसंचार टावरों का उद्घाटन किया जाएगा, जोकि एक ऐतिहासिक उपलब्धि होगी। इन्हें स्थानीय तकनीकों का उपयोग करके बनाया गया है और ये दूरदराज के इलाकों, सीमावर्ती इलाकों और माओवाद से प्रभावित क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगे।”

ओडिशा से जुड़ी कई परियोजनाओं के अलावा, मोदी देश भर में आठ आईआईटी के विस्तार की आधारशिला रखेंगे, जिससे अगले चार वर्षों में 10,000 नए छात्रों को पढ़ाई का अवसर मिलेगा।

मोदी ने कहा, “अन्य परियोजनाएं रेल संपर्क, आईआईटी के बुनियादी ढांचे के विस्तार, कौशल विकास केंद्रों, आवास और अन्य क्षेत्रों से संबंधित हैं। ये कार्य एक ऐसा विकसित भारत बनाने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप हैं जहां गरीबों और वंचितों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो।”

शुरुआत में, उनकी जनसभा का स्थान राज्य के दक्षिणी भाग में गंजाम जिले के ब्रह्मपुर में तय किया गया था, लेकिन बाद में शनिवार को उस क्षेत्र में भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण झारसुगुड़ा में व्यवस्था की गई।

हालांकि, आईएमडी ने शुक्रवार को कहा कि झारसुगुड़ा उन नौ जिलों में शामिल है जहां गरज के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक की तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है।

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, मोदी पूर्वाह्न 11:25 बजे सभास्थल पर पहुंचेंगे और दोपहर लगभग 12:45 बजे ओडिशा से प्रस्थान करेंगे।

वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गुजरात के सूरत जिले के उधाना को ब्रह्मपुर से जोड़ने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। वह संबलपुर शहर में 273 करोड़ रुपये की लागत से बने पांच किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का भी उद्घाटन करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि मोदी 34 किलोमीटर लंबी कोरापुट-बैगुडा रेल लाइन और 1,400 करोड़ रुपये की लागत से बने 82 किलोमीटर लंबे मनाबर-कोरापुट-गोरपुर खंड के दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे।
 

भाषा
भुवनेश्वर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment