इल्तिजा मुफ्ती ने श्रीनगर की जामिया मस्जिद में की नमाज अदा

Last Updated 30 Aug 2025 10:39:38 AM IST

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता इल्तिजा मुफ्ती ने शुक्रवार को यहां जामिया मस्जिद में नमाज अदा की। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।


इल्तिजा मुफ्ती ने श्रीनगर की जामिया मस्जिद में की नमाज अदा

उन्होंने बताया कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने शहर के नौहट्टा इलाके में स्थित मस्जिद के महिला खंड में सामूहिक नमाज अदा की।

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक, जो कश्मीर के प्रमुख मौलवी भी हैं, ने वहां जुमे का खुतबा दिया।

हालांकि, पीडीपी के नेता ने कहा कि इल्तिजा और मीरवाइज की मुलाकात नहीं हुई और इल्तिजा की यात्रा राजनीतिक नहीं थी।

पिछले साल, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी तीन दशक में जामिया मस्जिद के अंदर नमाज अदा करने वाले मुख्यधारा के पहले नेता बन गए, जो कभी अलगाववादी राजनीति का गढ़ हुआ करती थी।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment