हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के सात लोग कार में मृत पाए गए
Last Updated 27 May 2025 09:47:54 AM IST
हरियाणा के पंचकूला में खड़ी एक कार के अंदर देहरादून के एक परिवार के सात सदस्य मृत पाए गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
![]() |
पुलिस ने बताया कि कार पंचकूला के सेक्टर-27 में एक रिहायशी इलाके में खड़ी थी और यह घटना सोमवार देर रात सामने आई।
उसने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे कार के अंदर एक दंपति, तीन बच्चों और दो बुजुर्गों के शव मिले।
पंचकूला के पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित दहिया ने कहा, ‘‘हम फिलहाल सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं। हम इलाके के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।’’
| Tweet![]() |