मंगलुरु में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, विद्यालय बंद
कर्नाटक के मंगलुरु शहर में कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश के कारण जल निकासी व्यवस्था चरमरा गई जिससे अनेक इलाकों में व्यापक जलभराव और यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और विद्यालय बंद करने पड़े। इससे आम लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
![]() |
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार और मंगलवार के लिए दक्षिण कन्नड़ जिले में मौसम विभाग द्वारा जारी ‘रेड एलर्ट’ के बीच पूरे जिले में पिछले चौबीस घंटे में 144.5 मिमी. वर्षा दर्ज की गयी जिससे जिले के अनेक इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गयी।
अधिकारी ने बताया कि शहर के कई इलाकों से जल भराव की खबरें हैं।
इस बीच मंगलवार के लिए भी ‘रेड एलर्ट’ जारी करते हुए मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटों में तटीय क्षेत्र में भारी बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले वर्षों में एक जनवरी से अब तक औसतन 193.2 मिमी वर्षा दर्ज की जाती थी लेकिन इस वर्ष इस अवधि में अब तक कुल 641.6 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है क्योंकि इस वर्ष इस क्षेत्र में मानसून लगभग एक सप्ताह पूर्व ही पहुंच गया है।
भारी वर्षा के चलते सोमवार और मंगलवार को जिले के अनेक विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया।
इस बीच जिला प्रशासन ने बुधवार को भारी वर्षा की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की तैयारी की है। साथ ही आम लोगों को नदी, समुद्र और तालाबों के निकट न जाने और मछुआरों को भी अगले दो दिन तक मछली पकड़ने के लिए समुद्र में न जाने की हिदायत दी गयी है।
| Tweet![]() |