India Pakistan Ceasefire: संघर्ष विराम के 3 घंटे बाद जम्मू-कश्मीर में पाक ड्रोन हमलों से मचा हड़कंप
India Pakistan Ceasefire: भारत और पाक के बीच सैन्य कार्रवाई समाप्त करने पर सहमति बनने के कुछ घंटों बाद ही जम्मू-कश्मीर में ड्रोन हमलों से हड़कंप मच गया।
![]() संघर्ष विराम के 3 घंटे बाद जम्मू-कश्मीर में पाक ड्रोन हमलों से मचा हड़कंप |
India Pakistan Ceasefire: श्रीनगर में लोगों ने शाम के बाद कई विस्फोटों की सूचना दी। इस दौरान वायु रक्षा बलों ने बाटवारा इलाके में उड़ रहे एक ड्रोन को निशाना बनाया, जो एक रणनीतिक सैन्य प्रतिष्ठान के पास था।
India Pakistan Ceasefire: अधिकारियों ने पुष्टि की कि ड्रोन को मार गिराया गया। ये विस्फोट लगभग हर 15 मिनट पर हुए तथा अंधेरे में लपटें दिखने लगीं, जिससे भय और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।
India Pakistan Ceasefire: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटनाक्रम के दौरान सोशल मीडिया पर ‘संघषर्विराम’ की घोषणा को लेकर शंकाएं व्यक्त कीं। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, यह कोई संघषर्विराम नहीं है। श्रीनगर के मध्य में वायु रक्षा इकाइयां तैयार हो गई हैं।
India Pakistan Ceasefire: ड्रोन गतिविधियों की सूचना पूरी कश्मीर घाटी में मिली। ऐसे ही एक ड्रोन को रात करीब 8:20 बजे उत्तरी कश्मीर के बारामूला शहर के ऊपर ड्रोन रोधी पण्राली द्वारा नष्ट कर दिया गया।
India Pakistan Ceasefire: एक अन्य ड्रोन को भी अनंतनाग के ऊंचे मैदान में मार गिराया गया, जो सेना के एक प्रतिष्ठान के बहुत करीब था।
India Pakistan Ceasefire: अनंतनाग जिले के वेरीनाग और बांदीपोरा तथा सफापोरा से भी ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है।
India Pakistan Ceasefire: शनिवार देर रात जम्मू और उधमपुर जिलों में लगातार विस्फोटों की आवाज सुनी गई और पड़ोसी देश से भेजे गए संदिग्ध ड्रोन क्षेत्र में घूमते दिखे।
India Pakistan Ceasefire: जम्मू शहर के कुछ हिस्सों में सायरन बजने के बाद विस्फोट हुए, जिसके परिणामस्वरूप कुछ क्षेत्रों में अस्थाई रूप से बिजली गुल हो गई।
| Tweet![]() |