राहुल गांधी ने करनाल में पहलगाम में मारे गए विनय नरवाल के परिजनों से की मुलाकात

Last Updated 06 May 2025 01:50:10 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मंगलवार को हरियाणा के करनाल में मुलाकात की।


लोकसभा में विपक्ष के नेता दोपहर हरियाणा के करनाल पहुंचे।

गांधी जब नरवाल के करनाल स्थित आवास पर पहुंचे तो वहां मौजूद पार्टी नेताओं में रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल थे।

विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी हरियाणा के करनाल पहुंच गए हैं। वह पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल जी के परिवार से मुलाकात करेंगे।’’

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पर्यटन के लिए मशहूर पहलगाम के पास बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 26 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
 

भाषा
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment