AAP में शामिल हुए पंजाब BJP नेता रॉबिन सांपला

Last Updated 24 Apr 2024 06:59:30 AM IST

पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) को जालंधर में उस समय मजबूती मिली जब भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष रॉबिन सांपला (Robin Sampla) मंगलवार को उसमें शामिल हो गए।


AAP में शामिल हुए पंजाब BJP नेता रॉबिन सांपला

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने युवाओं के बीच लोकप्रिय और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के करीबी रिश्तेदार रॉबिन सांपला को पार्टी में शामिल किया।

इस अवसर पर जालंधर (मध्य) के विधायक रमन अरोड़ा भी उपस्थित थे।

सांपला के समर्थन से आप जालंधर में मजबूत होगी, जहां पार्टी ने पवन कुमार टीनू को मैदान में उतारा है।

आप में शामिल होने के बाद सांपला ने कहा कि यह एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों के साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा, "आप आम लोगों, गरीबों और दलितों की पार्टी है। हमने देखा है कि मान सरकार बिना किसी भेदभाव के पंजाब के हर वर्ग के लिए काम कर रही है।"

आईएएनएस
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment