रूसी सेना में 'सहायक' के रूप में काम करने वाले हैदराबाद के व्यक्ति का शव घर लाया गया

Last Updated 17 Mar 2024 10:39:16 AM IST

रूसी सेना में 'सहायक' के रूप में काम करने वाले हैदराबाद के उस व्यक्ति का शव शनिवार को हैदराबाद लाया गया, जिसकी कथित तौर पर रूस-यूक्रेन संघर्ष में मौत हो गई।


रूसी सेना में 'सहायक' के रूप में काम करने वाले हैदराबाद के व्यक्ति का शव घर लाया गया

बताया जा रहा है व्यक्ति को धोखे से सेना में शामिल किया गया था।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सूत्रों ने शनिवार देर रात बताया कि मोहम्मद असफान का शव हैदराबाद के बाजारघाट स्थित उनके आवास पर लाया गया।

मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास ने छह मार्च को असफान की मौत की पुष्टि की थी और कहा था कि वह हैदराबाद में उनके परिवार के सदस्यों के संपर्क में है।

मृतक के भाई इमरान ने पूर्व में कहा था कि असफान (30) उन भारतीयों में से एक है, जिन्हें एजेंट नौकरी का वादा कर रूस ले गये और वहां रूसी सेना में 'सहायक' के रूप में काम करने के लिए मजबूर किया।
 

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment