Sandeshkhali Violence: संदेशखाली हिंसा का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अमित मालवीय ने कहा- शाहजहां शेख मजबूरी में किया गया गिरफ्तार, ममता राज में बंगाल सुरक्षित नहीं

Last Updated 29 Feb 2024 10:23:41 AM IST

पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी एवं भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई विकल्प नहीं बचने पर उन्हें शेख शाहजहां को गिरफ्तार कराना पड़ा।


अमित मालवीय (फाइल फोटो)

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि छिपने के 50 दिन बाद शेख शाहजहां की गिरफ्तारी से ममता बनर्जी की राजनीति पर भी कई सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल सुरक्षित नहीं है, खासकर महिलाएं, इसलिए उन्हें सत्ता से हटाने की जरूरत है।

अमित मालवीय ने शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा,"पश्चिम बंगाल विधानसभा के पटल पर शेख शाहजहां का बचाव करने के बाद, ममता बनर्जी के पास कोई विकल्प नहीं बचा था, आखिरकार उन्होंने पश्चिम बंगाल पुलिस को संदेशखाली में यौन हिंसा, हत्या, भूमि पर कब्जा और सरकारी अधिकारियों पर हमले के आरोपी टीएमसी नेता को गिरफ्तार करने की अनुमति दे दी।"

मालवीय ने ममता बनर्जी की राजनीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा,"शाहजहां की गिरफ्तारी, उसके छिपने के 50 दिन से अधिक समय बाद, प्रधानमंत्री के बंगाल पहुंचने से एक दिन पहले और कलकत्ता उच्च न्यायालय की सख्ती के बाद की गई।"

भाजपा नेता ने कहा, "शेख शाहजहां टीएमसी में अकेले अपराधी नहीं हैं। सौकत मोल्ला, जहांगीर खान आदि जैसे कई लोग हैं, जो परिणाम के डर के बिना, पश्चिम बंगाल पुलिस के समर्थन से आतंक का शासन चलाते हैं, क्योंकि वे ममता बनर्जी को वोट देते हैं। यह स्पष्ट है कि ममता बनर्जी के राज में बंगाल सुरक्षित नहीं है, खासकर महिलाएं। उन्हें सत्ता से हटाने की जरूरत है। "

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment