केंद्र सरकार का जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर प्रहार, दो और संगठनों पर बैन लगाया

Last Updated 29 Feb 2024 08:41:27 AM IST

केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के दो और संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर (सुमजी गुट) और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर (भट गुट) को गैरकानूनी घोषित किया है।


Jammu-Kashmir:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ''आतंकी नेटवर्क पर कड़ा प्रहार जारी रखते हुए सरकार ने मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर (सुमजी गुट) और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर (भट गुट) को गैर-कानूनी संगठन घोषित कर दिया है।''

उन्होंने आगे लिखा, ''ये संगठन देश की संप्रभुता और अखंडता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।''

बता दें कि इससे पहले गृह मंत्रालय ने अगले पांच वर्षों के लिए जम्मू-कश्मीर के संगठन जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगाया था।

 

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment