Sandeshkhali : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने पत्र लिखकर शाहजहां की तत्काल गिरफ्तारी को कहा

Last Updated 27 Feb 2024 08:45:50 AM IST

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस (CV Anand Boss) ने सोमवार रात राज्य सरकार से कहा कि यदि वे संदेशखालि में यौन उत्पीड़न और जमीन पर कब्जा करने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने में विफल रहते हैं तो 72 घंटे के भीतर रिपोर्ट दाखिल करें।


शाहजहां शेख (File photo)

राज्यपाल का पत्र कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा पुलिस को शाहजहां को गिरफ्तार करने का निर्देश देने की पृष्ठभूमि में आया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल ने राज्य के संदेशखालि में बदमाशों द्वारा एक बच्चे को फेंके जाने की कथित घटना की जांच करने और उनके कार्यालय को एक रिपोर्ट सौंपने को भी कहा।

बोस ने राज्य सरकार को लिखे पत्र में कहा, ''कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले की पृष्ठभूमि में संदेशखालि घटना के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए अन्यथा 72 घंटे के भीतर इसकी वजह बतायी जाए।''

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment