Earthquake in Ladakhl: लद्दाख में आया 5.2 तीव्रता का भूकंप
Last Updated 20 Feb 2024 06:34:53 AM IST
Earthquake in Ladakhl: लद्दाख क्षेत्र में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया।
![]() लद्दाख में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया |
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि लद्दाख क्षेत्र में सोमवार को रात 9.35 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया।
भूकंप के निर्देशांक अक्षांश 35.45 डिग्री उत्तर और देशांतर 74.93 डिग्री पूर्व हैं।
यह धरती के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई पर हुआ और भूकंप का केंद्र लद्दाख क्षेत्र में था।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक कहीं से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है।
| Tweet![]() |