West Bengal: TMC ने CM ममता बनर्जी के खिलाफ ‘धंधा’ टिप्पणी को लेकर BJP से माफी मांगने को कहा

Last Updated 19 Jan 2024 11:37:58 AM IST

तृणमूल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ की गयी ‘आपत्तिजनक टिप्पणियां’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से माफी मांगने की मांग की है।


तृणमूल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) से माफी मांगने की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि विपक्षी दल के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ की गयी ‘‘आपत्तिजनक टिप्पणियां’’ उनकी ‘‘उग्र मानसिकता’’ को दर्शाती है।

टीएमसी की प्रतिक्रिया मजूमदार द्वारा प्रेस से हाल में की बातचीत के दौरान बनर्जी के बारे में कथित तौर पर ‘धंधा’ शब्द का इस्तेमाल करने के बाद आयी है। मजूमदार ने कहा था, ‘‘मुख्यमंत्री का दावा है कि वह मुख्यमंत्री का वेतन और सांसद के तौर पर अपनी पेंशन नहीं लेतीं। फिर उनके आईफोन और डिजाइनर साड़ियों के लिए पैसा कहां से आता है? और आजकल अगर कोई किसी को कुछ नि:शुल्क देता है तो वह अपने ‘धंधे’ (हित) के बगैर यह नहीं देगा।’’

इन टिप्पणियों की निंदा करते हुए टीएमसी ने गुरूवार को मजूमदार से माफी की मांग करते हुए कहा कि ऐसी किसी निर्वाचित प्रतिनिधि के लिए अशोभनीय है।
 

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment