TMC Foundation Day : ममता ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘बुरी ताकतों’’ का विरोध करने का किया आह्वान

Last Updated 01 Jan 2024 12:15:09 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और किसी भी ‘‘बुरी ताकत’’ का विरोध करने तथा लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने की दृढ़ प्रतिबद्धता पर जोर दिया।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

बनर्जी ने मातृभूमि का सम्मान करने, राज्य के हितों के लिए कार्य करने और जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए दृढ़ विश्वास की अभिव्यक्ति के रूप में एक जनवरी, 1998 को हुए टीएमसी के गठन का महत्व रेखांकित किया।

टीएमसी प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा, ‘‘मैं हमारी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता और समर्थक के समर्पण और आत्म-बलिदान का विनम्रतापूर्वक सम्मान करती हूं। आज, टीएमसी परिवार को सभी के प्यार और स्नेह का आशीर्वाद मिला है।’’

बनर्जी ने देश के आम लोगों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह आपके अटूट समर्थन के बल पर हम इस महान लोकतांत्रिक देश में सभी के लिए आवाज उठाते रहेंगे। किसी भी बुरी ताकत के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे।’’

वर्ष 1998 में कांग्रेस से अलग होकर ममता बनर्जी ने टीएमसी का गठन किया। पार्टी 2001 और 2006 में दो असफल प्रयासों के बाद 2011 में वाम मोर्चा सरकार को हराकर सत्ता में आई।

पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक प्रमुख शख्सियत बनर्जी ने 2021 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी को शानदार जीत दिलाई और लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं।

 

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment