J&k Weather : कश्मीर में शीत लहर का कहर, न्यूनतम तापमान माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस

Last Updated 01 Jan 2024 11:47:22 AM IST

कश्मीर में रात का तापमान सोमवार को शून्य से कई डिग्री नीचे गिर गया। शीत लहर लगातार जारी है।


मौसम विभाग ने कहा, श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में क्रमशः माइनस 3.4 और माइनस 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लद्दाख के लेह शहर में आज न्यूनतम तापमान माइनस 14, कारगिल में माइनस 9.8 और द्रास में माइनस 13.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

जम्मू शहर में 7.3, कटरा में 7.1, बटोट में 3.1, भद्रवाह में 0.6 और बनिहाल में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री नीचे रहा।

कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि जिसे 'चिल्लई कलां' कहा जाता है, 21 दिसंबर को शुरू हुई और 30 जनवरी को समाप्त होगी।

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment