श्रीनगर में न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से ऊपर
Last Updated 23 Dec 2023 11:56:55 AM IST
शनिवार को आंशिक बादल छाए रहने के कारण श्रीनगर शहर में न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से ऊपर पहुंच गया।
![]() श्रीनगर में न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से ऊपर |
मौसम विभाग के एक बयान में कहा गया है, ''श्रीनगर शहर में आज न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में यह क्रमशः शून्य से 1.5 और 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे था।''
''लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 8.8, कारगिल में माइनस 7.4 और द्रास में माइनस 6.9 डिग्री सेल्सियस था।''
"जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 10.2, कटरा में 11.2, बटोटे में 8.5, भद्रवाह में 7.4 और बनिहाल में 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा।"
कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि जिसे स्थानीय रूप से 'चिल्लई कलां' के नाम से जाना जाता है, 21 दिसंबर को शुरू हुई और 30 जनवरी को समाप्त होगी।
| Tweet![]() |