प्रवासी मजदूरों की हत्या को बख्शा नहीं जाएगा: जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल
Last Updated 30 Oct 2023 08:55:06 PM IST
जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि दक्षिण कश्मीर में प्रवासी मजदूरों की हत्या को बख्शा नहीं जाएगा।
![]() जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा |
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में मृतक गैर-स्थानीय मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई है।
उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन आतंकवादी खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित है, जिसे सीमा पार से लगातार प्रोत्साहन और मजबूती मिल रही है।
उपराज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा, "मैं पुलवामा में हुए घृणित और कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मुकेश कुमार के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना।"
| Tweet![]() |