कर्नाटक : बैयप्पनहल्ली से केआर पुरम, केंगरी से चल्लाघट्टा तक बेंगलुरु मेट्रो रेल सेवा शुरू

Last Updated 09 Oct 2023 11:38:28 AM IST

लंबे इंतजार के बाद बेंगलुरु मेट्रो रेल सेवा ने अपनी ‘पर्पल’ लाइन पर बैयप्पनहल्ली से केआर पुरम और केंगरी से चल्लाघट्टा तक मेट्रो रेल का परिचालन शुरू कर दिया।


इन दो खंडों पर बिना किसी औपचारिक उद्घाटन के मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत सोमवार सुबह पांच बजे से हुई।

बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने एक बयान में कहा, ‘‘बीएमआरसीएल नौ अक्टूबर से कृष्णराजपुरा और बैयप्पनहल्ली के बीच दो खंडों पर, जिसमें बेन्नीगनहल्ली तक 2.10 किलोमीटर लंबी और केंगेरी से चल्लाघट्टा के बीच 2.05 किलोमीटर लंबी लाइन शामिल है, पर यात्री सेवाओं की शुरुआत के बारे में जनता को सूचित करना चाहता है।’’

बीएमआरसीएल ने कहा कि इन दो महत्वपूर्ण खंडों के खुलने से व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) से चलाघट्टा तक पूर्व-पश्चिम गलियारे पर पर्पल लाइन पूरी हो जाएगी, जिसकी कुल लंबाई 43.49 किलोमीटर है और जो 37 मेट्रो स्टेशन से गुजरेगी।

बीएमआरसीएल ने कहा कि 66 मेट्रो स्टेशन के साथ बीएमआरसीएल का परिचालन नेटवर्क 69.66 किलोमीटर से बढ़कर 73.81 किलोमीटर हो जाएगा।

बीएमआरसीएल के अनुसार, सुबह के व्यस्त समय में पूर्व-पश्चिम गलियारे पर परिचालन समय व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) से पाटंदूर अग्रहारा (10 मिनट), पाटंदूर अग्रहारा से मैसूर रोड (पांच मिनट), नादप्रभु केम्पेगौड़ा स्टेशन-मैजेस्टिक से एमजी रोड (तीन मिनट) और मैसूर रोड से चैलघट्टा (10 मिनट) तक होगा।

बीएमआरसीएल ने कहा कि व्हाइटफील्ड (कडुगोडी) से आखिरी ट्रेन रात पौने 11 बजे और बाकी टर्मिनल स्टेशन से रात 11 बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी।

 

भाषा
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment