MANREGA Fund Issue : आज बंगाल के राज्यपाल TMC नेताओं से करेंगे मुलाकात

Last Updated 09 Oct 2023 07:34:20 AM IST

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Anand Boss) केंद्र द्वारा राज्य को मनरेगा (MANREGA) राशि जारी नहीं करने से संबंधित मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार शाम चार बजे राजभवन में तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेताओं से मुलाकात करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।


बंगाल के राज्यपाल सोमवार को तृणमूल नेताओं से मुलाकात करेंगे

अधिकारी ने बताया, ‘‘बोस तृणमूल नेताओं के साथ सोमवार को शाम चार बजे राजभवन में बैठक करने के लिए सहमत हो गए हैं।’’

दार्जिलिंग से रविवार रात को लौटने के तुरंत बाद बोस ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजभवन जन राजभवन है। यहां सुबह चार बजे से रात 11 बजे तक किसी का भी स्वागत है। किसी भी पार्टी के नेता का राजभवन में स्वागत है। जो लोग मुझसे मिलना चाहते हैं मैं रात 11 बजे तक उनसे जरूर मिलूंगा।’’

इससे पहले दिन में राज्यपाल ने कहा था कि वह राज्य में मनरेगा कार्यों से वंचित लोगों से मिलेंगे और उनकी शिकायतें केंद्र के सामने उठाएंगे।

हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि वह तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से मिलेंगे या नहीं।

सूत्र ने बताया, ‘‘राज्यपाल ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यह जानना चाहा कि क्या राजभवन के बाहर धरना देने के लिए तृणमूल को उचित अनुमति दी गई थी।

उन्होंने मुख्य सचिव से यह भी पूछा कि क्या राज्य में तृणमूल को राजभवन के बाहर धरना देने के फैसले में कानून का कोई उल्लंघन हुआ है।’’

भाषा
दार्जिलिंग/कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment