तेलंगाना : आग में जलकर टीएसआरटीसी की बस हुई खाक

Last Updated 08 Oct 2023 03:13:11 PM IST

तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की एक बस जगतियाल जिले में एक डिपो में रविवार को आग दुर्घटना में जलकर खाक हो गई।


TSRTC bus

तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की एक बस जगतियाल जिले में एक डिपो में रविवार को आग दुर्घटना में जलकर खाक हो गई।

कोरुटला बस डिपो परिसर में कर्मचारियों द्वारा डीजल भरवाने के बाद बस में आग लग गई। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ।

कोरुटला-हैदराबाद के बीच संचालित होने वाली बस दोपहर के समय डिपो पहुंची और डिपो के कर्मचारियों ने वाहन में डीजल भरा। बस में उस समय अचानक आग लग गई जब वह ईंधन भराने के बाद पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी।

डिपो अधिकारियों द्वारा सतर्क किए जाने पर अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालांकि, आग फ्यूल स्टेशन तक नहीं फैली, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस घटना के उपर जांच हुई तो जांच में पता चला कि टीएसआरटीसी के अधिकारियों ने कहा कि बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है।

अर्चना श्री
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment