Bengal राजभवन ने राज्यपाल पर निगरानी का आरोप लगाया, पुलिसकर्मियों को हटाने की सिफारिश की

Last Updated 28 Sep 2023 02:54:57 PM IST

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर निगरानी का आरोप लगाते हुए कोलकाता के राजभवन ने गवर्नर हाउस के परिसर के अंदर से कोलकाता पुलिस के सभी कर्मियों को तत्काल हटाने का आदेश दिया है।


कोलकाता के राजभवन

राजभवन के अंदरूनी सूत्रों ने कहा, "राजभवन की सिफारिशों के अनुसार, शहर के पुलिस कर्मियों को गवर्नर हाउस के आवासीय सेक्शन और कार्यालय सेक्शन की सभी मंजिलों से हटा दिया जाएगा। इसके बजाय राज्यपाल के सुरक्षाबल के रूप में सीआरपीएफ के जवान वहां की सुरक्षा का प्रबंधन करेंगे।"

शहर के पुलिसकर्मी केवल मुख्य प्रवेश द्वारों और भवन के निकटवर्ती उद्यानों की सुरक्षा का प्रबंधन करेंगे। हालांकि, रिपोर्ट दर्ज होने तक इस मामले में शहर पुलिस मुख्यालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं। वहीं, राज्य सरकार या सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

संबंधित सर्किल्स में इस घटनाक्रम को राजभवन और राज्य सचिवालय के बीच झगड़े के एक और दौर की शुरुआत के लिए ट्रिगर प्वाइंट के रूप में देखा जा रहा है।

इस साल फरवरी में राज्यपाल ने गवर्नर हाउस की तत्कालीन प्रमुख सचिव नंदिनी चक्रवर्ती के प्रतिस्थापन की मांग की थी।

राज्य सरकार और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने तब आरोप लगाया था कि उस संबंध में राज्यपाल का निर्णय भाजपा की राज्य इकाई के इशारे पर था, जो लगातार चक्रवर्ती पर गवर्नर हाउस में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कार्य करने और राज्यपाल को गुमराह करने का आरोप लगा रही थी। बाद में चक्रवर्ती को हटा दिया गया था।

आईएएनएस
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment