‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक से पहले उद्धव ने मुंबई में शरद पवार से की मुलाकात

Last Updated 13 Sep 2023 06:56:32 AM IST

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की समन्वय समिति की पहली बैठक से एक दिन पहले शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की।


उद्धव ने मुंबई में शरद पवार से की मुलाकात

यह बैठक पवार के ‘सिल्वर ओक’ आवास पर हुई। बैठक करीब 90 मिनट तक चली।

राकांपा (शरद पवार गुट) की प्रदेश इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल, जो शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के साथ बैठक में शामिल थे, ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक और महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई।

समन्वय समिति की बैठक बुधवार (13 सितंबर) को नयी दिल्ली में होगी।

पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र में विपक्षी सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे की व्यवस्था जल्द ही संपन्न हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में सबसे अधिक 48 लोकसभा सीट हैं।

राज्य के पूर्व मंत्री ने कहा कि उद्धव ठाकरे, पवार और कांग्रेस नेता नाना पटोले, बालासाहेब थोराट और अशोक चव्हाण सीट बंटवारे पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा या उसके सहयोगियों द्वारा जीती गई 25 सीट महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के तीन सहयोगी दलों के बीच उचित रूप से वितरित की जाएंगी।

पवार की पार्टी, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस एमवीए के घटक दल हैं।

भाषा
मुंबई,


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment