शरद पवार और अजित पवार की ‘गुप्त बैठक’ चिंता का विषय : महाराष्ट्र कांग्रेस

Last Updated 16 Aug 2023 09:41:54 AM IST

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार और राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की ‘गुप्त’ मुलाकात उनकी पार्टी के लिए चिंता का विषय है।


शरद पवार महा विकास आघाडी (एमवीए) का हिस्सा हैं जिसमें उनकी पार्टी के साथ शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस शामिल हैं जबकि उनके भतीजे अजित पवार पिछले माह राकांपा को तोड़ अपने समर्थकों के साथ राज्य की एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में शामिल हो गए थे।

संवाददाताओं द्वारा शरद पवार और अजित पवार की शनिवार को पुणे में हुई बैठक के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए चिंता का विषय है और हम शरद पवार और अजित पवार की गुप्त बैठकों को स्वीकार नहीं करते। हालांकि, इस मुद्दे पर कांग्रेस के शीर्ष नेता चर्चा करेंगे। ‘इंडिया’ गठबंधन में भी इस पर चर्चा की जाएगी, इसलिए यह मेरे लिए उचित नहीं होगा कि मैं इस पर आगे बात करूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने हर उस दल या नेता से हाथ मिलाने का फैसला किया है जो भाजपा का विरोध करने को इच्छुक है। ऐसे में इन कयासों में कोई सच्चाई नहीं है कि कांग्रेस शरद पवार को साथ लिए बिना अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है।’’
 इस बीच, शरद पवार ने अपने गृहनगर बारामती में लोगों से कहा कि कुछ लोगों ने अलग रास्ता अपनाया है लेकिन ‘‘जब उनको स्थिति का अहसास होगा तो वे अपने रुख को बदल सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे लोग अपना रुख बदलें या नहीं, हम अपने रास्ते से नहीं हटेंगे जिसे हमने चुना है।’’

शरद पवार ने कहा, ‘‘मैंने महाराष्ट्र (मतदाताओं) से कहा है कि किसी के लिए मतदान करिए। और अब मैं उनसे यह नहीं कह सकता कि किसी और के लिए मतदान करें जिसका हमने लंबे समय से विरोध किया है।’’

शरद पवार ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को बीड में जनसभा का आयोजन करेंगे।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment