PM Modi डिग्री मामला : केजरीवाल, संजय सिंह को गुजरात हाईकोर्ट से झटका

Last Updated 12 Aug 2023 07:33:12 AM IST

गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (AAP) नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और संजय सिंह (Sanjay Singh) की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री (Prime Minister Narendra Modi's degree) को लेकर की गई टिप्पणी के संबंध में गुजरात विवि द्वारा उनके खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगाने का अनुरोध किया था।


आप नेता अरविंद केजरीवाल एवं संजय सिंह

दोनों नेताओं के खिलाफ यहां एक मेट्रोपॉलिटन अदालत में चल रही मानहानि की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार करते हुए, न्यायमूर्ति समीर दवे ने कहा कि दोनों ने पहले सत्र अदालत को आश्वासन दिया था कि वे अपने बयान दर्ज कराने के लिए मेट्रोपॉलिटन अदालत के समक्ष उपस्थित रहेंगे।

न्यायाधीश ने कहा, ‘आपको उपस्थित रहना होगा..आप अदालत में पेश होने से बच रहे हैं।’

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment