Earthquake: अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में सुबह-सुबह कांपी धरती, आया 4.3 तीव्रता का भूकंप

Last Updated 11 Aug 2023 09:30:26 AM IST

अंडमान निकोबार द्वीप पर सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज की गई।


अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर के पास शुक्रवार सुबह 2.56 बजे  भूकंप का झटका लगा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज की गई। अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पोर्ट ब्लेयर से 112 किलोमीटर दूर है। बताया गया है कि धरती के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई पर हलचलें हुई हैं।

बता दें कि धरती के अंदर सात प्लेट्स होती हैं। ये आपस में टकराती रहती हैं। इसे फाल्ट जोन कहा जाता है। जब ये टकराती हैं तो ऊर्जा उत्पन्न होती है और भूकंप के हालात पैदा होते हैं।

गौरतलब है कि पिछले  7 अगस्त को अंडमान और निकोबार द्वीप के डिगलीपुर से 150 किलोमीटर उत्तर में 4.5 की तीव्रता का भूकंप आया था।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment