Kerala का नाम 'Keralam' करने को लेकर केरल विधानसभा में प्रस्ताव पारित

Last Updated 09 Aug 2023 07:15:03 PM IST

केरल का नाम 'केरलम' करने को लेकर विधानसभा में बुधवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केंद्र से राज्य का नाम बदलने का अनुरोध किया।


केरल विधानसभा

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, "हमारे राज्य का नाम मलयालम भाषा में केरलम है। एक नवंबर, 1956 को भाषा के आधार पर राज्यों का गठन किया गया था। केरल दिवस भी एक नवंबर को है।"

उन्‍होंने कहा, "मलयालम भाषी समुदायों के लिए केरल को एकजुट करने की आवश्यकता राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम के समय से ही स्पष्ट रही है। हालांकि, हमारे राज्य का नाम संविधान की पहली अनुसूची में केरल के रूप में सूचीबद्ध है।"

मुख्यमंत्री ने कहा,"यह विधानसभा सर्वसम्मति से केंद्र सरकार से संविधान के अनुच्छेद 3 के तहत इसे 'केरलम' में संशोधित करने के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध करती है।"

प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि यह सदन अनुरोध करता है कि हमारे राज्य का नाम संविधान की आठवीं अनुसूची में भी 'केरलम' रखा जाए।

आईएएनएस
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment