मणिपुर की दो महिलाओं को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जाए: टीएमसी सांसद सुष्मिता देव

Last Updated 02 Aug 2023 04:37:43 PM IST

मणिपुर में दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न की बर्बर घटना की पृष्ठभूमि में तृणमूल कांग्रेस की सांसद सुष्मिता देव ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मणिपुर के दो समुदायों की दो बहादुर महिलाओं को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया जाना चाहिए ताकि एक मजबूत संदेश दिया जा सके।


सुष्मिता देव (फाइल फोटो)

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के एक प्रतिनिधिमंडल की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात के दौरान सुष्मिता ने यह आग्रह किया। उनका कहना है कि मैइती और कुकी समुदाय की दो महिलाओं को उच्च सदन भेजा जाना चाहिए।

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सुष्मिता देव ने ट्वीट किया, ‘‘ इंडिया के घटक दलों ने खरगे जी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। मणिपुर की महिलाओं की अस्मिता का जो हनन हुआ है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती, लेकिन मणिपुर के दो समुदायों से दो बहादुर महिलाओं को राज्यसभा के लिए (राष्ट्रपति द्वारा) मनोनीत करने से एक मजबूत संदेश जाएगा।’’
उनके इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए टीमएसी के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, ‘‘प्रभावशाली विचार है।’’

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment