हिंसक वारदातों को देखते हुए अलर्ट मोड में आई हरियाणा सरकार

Last Updated 02 Aug 2023 10:47:37 AM IST

हरियाणा के नूंह से फैली हिंसा को रोकने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिंसा को काबू करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने राज्य में फैली हिंसा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद कर दिया है।


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

मिली जानकारी के अनुसार नूंह घटना में अभी तक की जानकारी में 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 2 होमगार्ड और 4 आम नागरिक हैं।

बता दें कि हरियाणा पुलिस की 30 कंपनी और केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी तैनात की गयी हैं।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बल की 20 कंपनी में से हमने 3 पलवल, 2 गुरुग्राम, 1 फरिदाबाद और 14 कंपनी नूंह में तैनात की हैं।

उन्होंने बताया कि अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी आज रिमांड ली जाएगी। मेरी जनता से अपील है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की घटना को आगे न बढ़ने दें।

बता दें कि सोमवार को नूंह में विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल शोभा यात्रा निकाल रहे थे कि तभी कुछ उपद्रवियों ने उन पर पथराव कर दिया। जिससे वहां पर हिंसा भड़क गयी थी। तब से लेकर अब तक हरियाणा में हिंसा फैल गयी है। हिंसा को रोकने के लिए और उचित उपाय करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

सुरेन्द्र देशवाल
हरियाणा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment