Bengaluru : छात्रा से गैंगरेप के आरोप में डांस टीचर सहित 3 गिरफ्तार

Last Updated 01 Aug 2023 12:27:16 PM IST

बेंगलुरु (Bengaluru) के कोडिगेहल्ली पुलिस थाना क्षेत्र में एक कॉलेज छात्रा से गैंगरेप के आरोप में एक नृत्य शिक्षक (Dance Teacher) सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


बेंगलुरु में कॉलेज छात्रा से गैंगरेप का मामला

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान एक निजी स्कूल में नृत्य शिक्षक एंडी जॉर्ज, संतोष और शशि के रूप में हुई।

पुलिस के मुताबिक, एंडी की सोशल मीडिया के जरिए कॉलेज छात्रा से दोस्ती हुई। उसने उनके निजी पलों को रिकॉर्ड कर लिया और उसे धमकाना शुरू कर दिया।

आरोपी पर शक होने और डरने के कारण लड़की ने उससे दूरी बना ली। बाद में, उसने उसे ब्लैकमेल किया कि वह उसकी निजी तस्वीरें साझा करने की धमकी देकर रेप किया। उसने इस कृत्य को भी रिकॉर्ड कर लिया और इस फुटेज का उपयोग करके वह उसे ब्लैकमेल करता रहा और उसके साथ रेप करता रहा।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने अपने दोस्तों को घर बुलाया था और सभी ने उसके साथ रेप किया।

आरोपी ने उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए थे। पीड़िता ने किसी तरह हिम्मत जुटाई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने मोबाइल फोन और एक पेन ड्राइव जब्त कर ली है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment