Udhampur के मजदूर की हत्या के आरोप में जम्मू-कश्मीर में जैश के 5 आतंकी गिरफ्तार

Last Updated 17 Jun 2023 06:58:45 AM IST

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग जिले (Anantnag Distt) में पुलिस ने 29 मई को उधमपुर (Udhampur) के एक मजदूर की हत्या के मामले में कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (KFF) से जुड़े 5 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।


Jammu-Kashmir में जैश के 5 आतंकी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

केएफएफ प्रतिबंध आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की एक शाखा है। एक अधिकारी ने कहा कि 29 मई की शाम को बाइक सवार अज्ञात आतंकवादी जीएमसी अनंतनाग के पास मनोरंजन पार्क पहुंचे और उधमपुर निवासी दीपक कुमार उर्फ दीपू पर फायरिंग कर दी।

वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल दीपक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने कहा कि एक जांच के बाद पांच आंकियों को गिरफ्तार किया गया है। यह आतंकी कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स से जुड़े हैं, और यह जैश की शाखा है। हमने उनके पास से एक एके-47, एक मैगजीन, 40 राउंड कारतूस, दो पिस्टल, सात जिंदा राउंड, सात खाली कारतूस, तीन हथगोले, सात मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद की है।

गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान सेहरान बशीर नदफ, उबैद नजीर लैगरू, उमेर अमीन ठोकर, हुजैफ शब्बीर भट और नासिर फारूक शाह के रूप में हुई है।

मुख्य आरोपी सेहरान बशीर ने व्हाट्सएप वीडियो के माध्यम से एक आतंकवादी हैंडलर कोड उर्फ खालिद कामरान से हथियारों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्हें अल्पसंख्यक समुदाय के सॉफ्ट टारगेट खोजने और उन पर हमला करने का निर्देश दिया गया था।

पुलिस ने कहा कि हथियारों को कैसे प्राप्त किया गया इसका पर्दाफाश हो गया है। सुरागों की जांच की जा रही है और मामले में कुछ और घटनाक्रम की उम्मीद है।

आईएएनएस
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment