Modi Govt के 9 साल पूरे होने के मौके पर आज त्रिपुरा में रैली को संबोधित करेंगे नड्डा

Last Updated 17 Jun 2023 06:30:52 AM IST

भारीतय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) शुक्रवार देर रात दो दिवसीय दौरे पर त्रिपुरा पहुंच गये हैं।


मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर त्रिपुरा में रैली को संबोधित करेंगे नड्डा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार (NDA Govt) के 9 साल पूरे होने के मौके पर जेपी नड्डा शनिवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा (Manik Saha) , प्रदेश पार्टी अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य, राज्यसभा सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब, पूर्व उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा ने एमबीबी हवाईअड्डे पर जेपी नड्डा का गर्मजोशी से स्वागत किया।

भट्टाचार्जी ने कहा कि नड्डा दक्षिणी त्रिपुरा के संतिर बाजार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने मीडिया से कहा, यह रैली नौ साल में मोदी सरकार की सफलता और दृष्टि को उजागर करने के लिए (BJP) भाजपा के महीने भर (30 मई से 30 जून) अभियान का हिस्सा है।


साहा ने बाद में ट्वीट किया, एमबीबी हवाईअड्डे अगरतला (MBB Airport Agartala) में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया। शनिवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सेवा के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रैली को संबोधित करेंगे।

 

आईएएनएस
अगरतला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment