निलंबित कांग्रेस विधायक Ashish Deshmukh की घर वापसी, 18 जून को बीजेपी में होंगे शामिल

Last Updated 15 Jun 2023 06:54:25 PM IST

कांग्रेस से निलंबित विधायक आशीष देशमुख की घर वापसी निश्चित हो गई है। रविवार को नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में आशीष देशमुख बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।


ashish deshmukh

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले की आलोचना करने के चलते आशीष देशमुख को शोकॉज नोटिस थमाते हुए 22 मई को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आशीष देशमुख बीजेपी में घर वापसी करेंगे। कटोल सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक रहे आशीष देशमुख के पिता रंजीत देशमुख कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेश अध्यक्ष रहे थे। कुछ दिनों पहले मोदी सरनेम पर विवादित टिप्पणी के कारण राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता चली गई थी। इसको लेकर आशीष देशमुख ने राहुल गांधी से ओबीसी समुदाय से माफी मांगने की अपील की थी।

आशीष देशमुख ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखकर नाना पटोले को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने की मांग की थी। देशमुख ने आरोप लगाया था कि पटोले के कारण कांग्रेस को महाराष्ट्र में लगातार चुनावी हार का सामना करना पड़ रहा है। बाद में आशीष देशमुख ने नाना पटोले पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया था। आशीष देशमुख ने कहा था कि नाना पटोले, एकनाथ शिंदे से हर महीने एक करोड़ रुपए ले रहे हैं। जिसके जवाब में कांग्रेस नेताओं ने उन पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा था कि उनका मानसिक संतुलन खो गया है।

आशीष देशमुख की बात करें तो उन्होंने 2019 में बीजेपी का साथ छोड़ दिया था। इसके बाद नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ चुनाव लड़ा था। देखना होगा कि 2024 के विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी किस सीट से मैदान में उतारती है।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment