तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी को झटका, कोर्ट ने रिमांड खत्म करने की खारिज की याचिका

Last Updated 15 Jun 2023 04:24:14 PM IST

मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी को आज झटका लगा है अदालत ने उनकी रिमांड खत्म करने की याचिका खारिज कर दी है।


कोर्ट ने सेंथिल बालाजी की याचिका खारिज की (फाइल फोटो)

चेन्नई की एक प्रधान सत्र अदालत ने गुरुवार को तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अंतरिम जमानत की मांग करते हुए 15 दिनों की रिमांड खारिज करने की अपील की थी। न्यायाधीश ने याचिकाकर्ता के वकील को सूचित किया कि यह वैध नहीं है क्योंकि न्यायिक हिरासत पहले ही दी जा चुकी है। अदालत ने मंत्री की हिरासत की मांग वाली प्रवर्तन निदेशालय की याचिका भी खारिज कर दी।

ईडी ने अदालत से उनसे हिरासत में पूछताछ करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था क्योंकि उन्होंने पहले की पूछताछ के दौरान ठीक से सहयोग नहीं किया था। प्रधान सत्र न्यायाधीश एस अल्ली ने कहा कि ईडी की अर्जी मंजूर नहीं की जा सकती।

मंत्री की हिरासत की मांग वाली याचिका में ईडी ने कोर्ट को बताया कि सेंथिल बालाजी की 25 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति का पता चला है। एजेंसी ने कहा कि मंत्री ने एक रिश्तेदार के नाम पर खरीदी गई संपत्ति को वित्तपोषित किया था।

उधर मद्रास हाईकोर्ट सेंथिल बालाजी की पत्नी द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर विचार करेगा। मद्रास हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति निशा बानो और भरत चक्रवर्ती की खंडपीठ आज याचिका पर विचार करेगी।

आईएननस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment