जम्मू में भीषण सड़क हादसा, बस गहरी खाई में गिरी, 10 की मौत कई घायल

Last Updated 30 May 2023 09:13:58 AM IST

जम्मू जिले में मंगलवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 10 लोगों की मृत्यु हो गई है और करीब 55 लोग घायल हो गए।


जानकारी के अनुसार, दुर्घटना झज्जर कोटली इलाके में तब हुई, जब चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जो अमृतसर से कटरा शहर जा रहा था। जानकारी के मुताबिक बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे।

जम्मू के SSP चंदन कोहली ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू में हुई बस दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है और करीब 55 लोग घायल हुए हैं। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। SDRF की टीम भी मौके पर मौजूद है। बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे और जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी।

गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया है, जबकि कुछ घायलों का स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment